रुद्रपुर, मई 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पारिवारिक विवाद के चलते बुधवार शाम इंदिरा कॉलोनी में एक युवक ने अपनी ताई के घर के गेट पर फायरिंग कर दी। आरोप है कि इसके बाद युवक अपनी ताई को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं युवक के फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, इंदिरा कालोनी गली नंबर छह निवासी बुजुर्ग महिला बलवीर कौर ने बताया कि बुधवार शाम उनका बेटा जगजीत किसी काम से बाहर गया था। जबकि घर में वह और उनके पोता-पोती मौजूद थे। आरोप है कि इस दौरान उनके देवर का बेटा घर के पास आया और उनके गेट पर गोली चला दी। फायरिंग की आवाज सुनकर वह गेट पर पहुंचीं। आरोप है कि इस दौरान देवर का बेटा उनको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो...