बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं। जमीन विवाद को लेकर चाचा-भतीजे के बीच तनातनी मुकदमेबाजी में बदल गई है। यहां एक व्यक्ति ने भतीजे पर जबरन खेत की मेड़ तोड़ने, मिट्टी खिंचवाकर कब्जे का प्रयास करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुएए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली के चूना मंडी के रहने वाले सुरेंद्र कुमार वैश्य ने भतीजे सोनल वैश्य पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि जमीन का आपसी पारिवारिक बंटवारा पहले ही हो चुका है। भाई की मौत के बाद उसका हिस्सा निर्विवाद रूप से सुरेंद्र कुमार वैश्य के नाम है। बावजूद इसके, उनका भतीजा सोनल वैश्य जबरन कब्जे की नीयत से आए दिन झगड़े पर उतारू रहता है। आरोप है कि उसने ट्यूबवेल का पानी बंद कर दिया, जिससे फसल सूख गई। यही नहीं जून 2025 में उसने बटाईदारों को धमकाया ...