मधुबनी, जून 10 -- बासोपट्टी,निसं। वीरपुर कोठी वार्ड 10 में भतीजा ने चाचा व चाची को घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस मामले में चाचा संतोष साफी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया कि रात्रि में जब खाना खाकर सोने जा रहा था तब मेरा भतीजा निकेश साफी शराब के नशे में धूत होकर मेरे घर में घुस गया और मेरी पत्नी व मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। इसकी शिकायत करने अपने भाई कमलेश साफी के पास गया तो वह मेरे साथ ही गाली गलौज करने लगा। सभी लोग हाथ में लाठी डंडा फरसा लेकर मेरे घर में घुस गया और मेरे व मेरी पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। निकेश साफी अपने हाथ में लिए फरसा से सर पर मारा जिससे मेरा सिर फट गया। कमलेश ने पत्नी को पटक दिया। जगती देवी मेरे बक्सा तोड़कर बीस हजार नगद व जमीन का कागजात भी निकाल लिए। ग्रामीण आए तो मुझे वह मेरी पत्नी को उठ...