शाहजहांपुर, फरवरी 17 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मीरानपुर कटरा के कटैया गांव में दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने पर भतीजे ने चाची की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने देर रात आरोपी आशीष उर्फ रिंकू को दबोच लिया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी आशीष उर्फ रिंकू ने बताया कि उसके चाची से करीब पांच साल से संबंध थे। बताया कि चार माह पूर्व पता चला कि चाची के मेरे दोस्त अरुण से भी मिलना जुलना प्रारम्भ कर दिया था। जानकारी होने पर दोस्त को मना किया था। इसके बाद चाची किसी तीसरे व्यक्ति से फोन पर वार्ता करने लगी थी। जब भी चाची का फोन मिलाता तब नम्बर व्यस्त जाता था। नंबर व्यस्त जाने पर बहुत गुस्सा आता था। चाची ने मुझसे बात नहीं करती थी। चाची को काफी समझाया, लेकिन नहीं मानी। दोस्त अरुण से भी कहा था कि ...