पाकुड़, अक्टूबर 5 -- पाकुड़िया। बालिडीह गांव में दो अक्टूबर की शाम उसी गांव की एक 62 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। उक्त घटना की जानकारी शनिवार को थाना में प्रेसवर्ता कर महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया था कि बालिडीह गांव में एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना का सत्यापन को लेकर पुलिस बालिडीह गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृत महिला की पहचान उसी गांव के असारी रानी पति छोटा योगेन्द्र पहाड़िया 62 वर्ष के रूप में किया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को पाकुड़ भेज दिया। इधर पुलिस के पूछताछ और जांच में मृतिका के पुत्र दिबान पहाड़िया ने घटना की जानकारी देते हुए अपने ममेरा भाई ग्राम सोनापुर थाना महेशपुर निवासी शंभू पहाड़िया पर उस...