रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- सितारगंज, संवाददाता। भतीजे को पीटने आए हमलावरों ने चाचा को रास्ते में घेरकर पीट दिया। मामले में पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। ग्राम पंडरी निवासी शरीफ अहमद पुत्र खलीक अहमद ने बताया कि 21 अप्रैल की सुबह उसका भतीजा शारिक गांव के ही अकरम मलिक के घर काम करने जा रहा था। तभी लाठी-डंडों से लैस लोगों ने उसे गाली-गलौज करते हुए रास्ते में पीट दिया। एक घर में घुसकर उसने अपनी जान बचाई। इसके बाद शारिक ने अपने चाचा शरीफ को फोन पर घटना की जानकारी दी। शरीफ ने बताया कि भतीजे के फोन पर उसे बचाने के लिए वह बाइक लेकर घर से निकला था। तभी उक्त लोगों ने उसे रास्ते में घेर कर पीट दिया। भागा तो लोगों ने उसे घर में घुसकर भी पीट दिया। वहीं, हमले में चाचा-भतीजे को गंभीर चोटे आई है। भतीजे का हाथ टूटने पर उसे उप जिला चिकित्सालय स...