संवाददाता, अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मिर्जापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहित महिला और एक युवक अचानक लापता हो गए। दोनों के गायब होने से परिजनों में हड़कंप मच गया है। यह घटना भैयादूज से एक दिन पहले की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों बुआ भतीजे हैं और दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। ये मामला जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक, लापता महिला की शादी करीब आठ महीने पहले हुई थी। वह हाल ही में करवाचौथ पर अपने मायके आई थी। मंगलवार को उसने परिवार को बताया कि वह बाजार में खरीदारी करने जा रही है, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश शुरू की तो पता चला कि परिवार से जुड़ा एक युवक भी घर से गायब है। बताया जा रहा है कि दोनों आपस मे...