भोपाल, जुलाई 17 -- बीजेपी की सीनियर नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए पार्टी पर निशाना साधा है। अपने भतीजे राहुल लोधी को टिकट देने को लेकर उन्होंने साफ कहा कि यह कोई एहसान नहीं था, बल्कि पार्टी की मजबूरी थी। अपने भावुक ट्वीट में उन्होंने अपने परिवार की राजनीतिक यात्रा और बलिदानों को भी उजागर किया, जो चर्चा का विषय बन गया है।ट्वीट कर साधा बीजेपी पर निशाना उमा भारती ने 16 जुलाई को कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, "मेरे भाई-भतीजों को मेरी छवि की चिंता ने उनकी योग्यता के अनुसार तरक्की से रोका। राहुल को टिकट देना पार्टी के लिए जरूरी था, क्योंकि बुंदेलखंड में बीजेपी को नुकसान हो सकता था।" उमा ने खुलासा किया कि उनकी वजह से परिवार पर झूठे आरोप जैसे लूट और डकैती लगे, लेकिन कोर्ट ने हमेशा उन्हें निर्दोष सा...