मिर्जापुर, मई 12 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नदिनी गांव में अपने पुत्र के साथ बाइक से रविवार शाम बजे अपने मायके के जा रही 55वर्षीया सुशीला देवी पत्नी दूधनाथ ब्रेकर पर बाइक उछलने से गिर कर घायल हो गई l सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन घायल महिला को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लालगंज ले गए l जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई l विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के मगरदा कला निवासिनी सुशीला रविवार शाम को अपने पुत्र मुकेश के साथ मोटरसाइकिल से अपने मायके नदिनी जा रही थी l मायके से पांच सौ मीटर पहले ब्रेकर पर बाइक असंतुलित हो गई l जिससे महिला सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई l दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य लालगंज ले गए l जहां उपचार के दौरान 10 बजे रात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया l सुशीला देवी अपने मायके भ...