बगहा, दिसम्बर 5 -- बेतिया/लौरिया, हिसं/एसं। साठी के धोबनी वृता टोला से भतीजे की बारात में बाइक से लौरिया के बाबू परसौनी जा रहे निरंजन कुमार (21) की मौत टेम्पो की ठोकर से हो गयी। घटना गुरुवार की रात आठ बजे लौरिया-बगहा पथ में टॉल प्लाजा के समीप की है। लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि निरंजन कुमार के शव को शुक्रवार की सुबह जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो व बाइक जब्त कर ली गयी है। इधर जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे निरंजन के पिता सुकट बीन ने बताया कि उनके पट्टिदार लक्षमण मुखिया के पोते की बारात बाबू परसौनी जा रही थी। उस बारात में शामिल होने के लिए निरंजन कुमार अपने गांव के रहने वाले नौशाद आलम के साथ बाइक से जा रहा था। टॉल प्लाजा के समीप एक बारात में नाच-गाना हो...