मैनपुरी, सितम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के ग्राम भांवत के निकट से गुजरी नहर में 75 वर्षीय वृद्ध गिर पड़ा। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और वृद्ध को नहर के पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत की खबर मिली तो परिवारीजनों में कोहराम मच गया। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा निवासी 75 वर्षीय रामप्रसाद प्रजापति रविवार की सुबह अपने भतीजे के घर मैनपुरी जाने के लिए निकले थे। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम भांवत नहर पुल के निकट वह नहर की तरफ चले गए और उनका पैर नहर के पानी में फिसल गया। जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने जब तक उन्हें पानी से बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग पोस्टमा...