कौशांबी, अगस्त 18 -- प्यार के आड़े अक्सर लोकलाज, सामाजिक बाधाएं आ जाती हैं। जिससे प्रेमी-प्रेमिका खौफनाक कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही कुछ यूपी के कौशांबी में भी सामने आया। जहां चाची को अपने भतीजे से ही प्यार हो गया। लेकिन सामाजिक मर्यादा के डर से चाची ने रविवार को जहर खाकर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं प्रेमिका चाची की मौत से आहत भतीजे ने भी सोमवार को जहर खा लिया। फिलहाल जिला अस्पताल में युवक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। ये मामला मंझनपुर क्षेत्र के हटवा रामपुर गांव का है। जहां 36 साल की विमला देवी का अपने परिवार के 20 साल के भतीजे विशोक उर्फ रामराज के साथ दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। विमला का पति पिंटू परिवार चलाने के लिए बाहर नौकरी करता है। समय की गति के साथ चाची और भतीजे का प्यार परवान चढ़ा तो परिवार की बंदिशे भी शुरू हो गई...