मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- मुरादाबाद। भतीजे की हत्या के मामले में कोर्ट में गवाही देने पहुंचे चाचा को आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित कृपाल ने आरोप लगाया है कि मुकदमा वापस न लेने पर आरोपी अजीत और अनिल ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में आरोपी अजीत और अनिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...