भागलपुर, मई 6 -- बिहपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर इंदिरा मंच के समीप एनएच 31 पर रविवार की रात करीब एक बजे सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर गश्त कर रही बिहपुर पुलिस ने इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद, उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के पसराहा थानाक्षेत्र अंतर्गत दीनाचकला निवासी गणेश साह के पुत्र विकास कुमार साह (35) के रूप में हुई। वहीं घायल की पहचान प्रखंड के बभनगामा निवासी विजय कुमार साह के पुत्र शिव कुमार साह (30) के रूप में हुई है। उसके बायें हाथ में फ्रैक्चर व सिर में गंभीर चोट आयी है। जानकारी के अनुसार विकास कुमार कुछ दिन पूर्व अपने घर आया था। अपने परिवार में ही ...