अंबेडकर नगर, मई 21 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के जल्लापुर गांव निवासी भतीजे की शादी में बारात गए एक युवक के तीसरे दिन भी घर वापस नहीं लौटने पर परिजन किसी अनहोनी से आशंकित हैं। परिजनों ने मामले की सूचना थाने पर दी है। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के जल्लापुर गांव निवासी मुन्नार (48) पुत्र स्वर्गीय तीर्थराज का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है। बीते 17 मई को वह अपने भतीजे मनीष की शादी में जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के कटघर गांव गया था, जिसको बारात में गांव के लोगों ने लगभग 12 बजे तक देखा था। उसके बाद वह कहां चला गया, उसकी कोई जानकारी घर वालों को नहीं हो सकी। बारात वापस आने के बाद परिजनों ने अगल-बगल के गांवों के अलावा अन्य रिश्तेदारों को भी फोन कर उसके बारे में जानकारी ली तो उसका कुछ सुराग नहीं मिल सका। वहीं परिवार के लोगों ने थाने ...