हापुड़, मार्च 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडालपुर में गुरुवार की रात को भतीजे की शादी में जोनेश का पूरा परिवार गया था। रात को चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये की नगदी समेत सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। गांव हिंडालपुर निवासी जोनेश ने बताया कि निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। भतीजे की शादी में पत्नी सीमा, बच्चे अंश, नकुल, दीपाक्षी और वंश के साथ जिला मेरठ के खरखौदा गए थे। इसी दौरान रात को चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर कमरे की अलमारी में रखे 40 हजार रुपये नगदी, सोने की दो अंगूठी, सोने की चेन, चांदी की पाजेब, बिछुए आदि सामान चोरी कर लिया। देर रात घर आकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाली प्रभारी निर...