बांदा, अप्रैल 21 -- बांदा, संवाददाता। भतीजे की गमी में सिर मुंडवाने के बाद नवाब टैंक में नहाते समय युवक डूब गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकालकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के आजादनगर निवासी सांताराम कुशवाह के 30 वर्षीय बेटे की शनिवार को बीमारी से मौत हो गई थी। सोमवार को परिवार के सदस्य नवाब टैंक शंकर घाट सिर मुंडवाने के लिए आए थे। यहां पारिवारिक चाचा 45 वर्षीय ओम प्रकाश कुशवाहा भी आया था। सिर मुंडवाने के बाद वह शंकरघाट पर सीढ़ियों पर बैठकर स्नान कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। उस वक्त घाट पर परिवार के लालू कुशवाहा मौजूद रहे। बाकी लोग जा चुके थे। उन्होंने ओम प्रकाश को पानी में डूबते देखा तो शोर मचाया। घाट किनारे मौजूद किसी को भी तैरना नहीं आता ...