बागपत, सितम्बर 2 -- डौला गांव में कर्ज में डूबे किसान चंद्रबोस की आत्महत्या और घर में पुलिस व ग्रामीणों के हुजूम को देख मृतक की चाची पुष्पा देवी की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। घर में दो मौत होने से गांव में मातम का माहौल है। सोमवार की दोपहर एक घर निकली दो शवों की अंतिम यात्रा देख ग्रामीणों की आंखे नम हो गई। डौला गांव के किसान चंद्रबोस पुत्र खचेडू ने बैंक कर्ज के बोझ तले दब जाने और संग्रह अमीन के तकादे से तंग आकर देवता के थान के पास खड़े पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी। रविवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला था। मृतक के परिजनों ने संग्रह अमीन और सहायक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। परिजन दोनों पर पुलिस कार्रवाई और ऋण माफी के लिए घर पर ही धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे ग्रामीण और किसान नेताओं से बात करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकर मृ...