लखनऊ, मार्च 2 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से रविवार को मुक्त कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब उनकी आखिरी सांस तक पार्टी में उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पिछले महीने पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद यह कदम उठाया है। बसपा में चल रही उठापटक के बीच अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया। बसपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में मायावती के हवाले से कहा गया है, "जहां तक आकाश का सवाल है तो आपको यह मालूम है अशोक सिद्धार्थ की लड़की के साथ उनकी शादी हुई है। अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद उस लड़की पर अपने पिता का कितना प्रभाव पड़ता है और आकाश पर उसकी लड़की का कितना प्रभाव पड़ता है यह सब अब हमें ग...