लखनऊ, मार्च 4 -- बीते कुछ वक्त में बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ पर खुलकर नाराजगी जाहिर की है। दोनों को पार्टी से निकाल दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस नाराजगी की एक वजह सपा, कांग्रेस और बसपा के गठबंधन की प्रभावी पैरवी भी है। दावा यह भी है कि साल 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों के लिए अशोक सिद्धार्थ इस गठबंधन की रूपरेखा पर काम कर रहे थे। पिछले लोकसभा चुनावों में एनडी के खिलाफ विपक्ष की साझा एकजुटता की कोशिशें शुरू हुई थीं। 'इंडिया' के बैनर तले ज्यादातर विपक्षी दल एक साथ आए थे। हालांकि, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में बात नहीं बन सकी थी। चुनाव परिणाम के बाद यह माना जा रहा था कि अगर इन राज्यों में भी गठबंधन को बेहतर किया जा सकता तो लोकसभा चुनावों के परिणाम कुछ और हो सकते थे। इसी के मद्देनजर बिह...