लखनऊ, अप्रैल 13 -- आकाश आनंद के माफी मांगने के कुछ घंटों बाद ही बसपा प्रमुख मायावती का भतीजे पर दिल पसीज गया। मायावती ने भतीजे को माफ करते हुए एक और मौका देने का फैसला किया है। मायावती के इस फैसले के बाद आकाश आनंद की बसपा में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। उत्तराधिकारी को लेकर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी। साथ ही मायावती ने आकाश आनंद के ससुर पर भी जमकर भड़ास निकाली। अपने सोशल एक्स हैंडल पर मायावती ने लिखा, किन्तु आकाश के ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ की गलतियाँ अक्षम्य हैं। उन्होंने गुटबाजी आदि जैसी घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के कैरियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए उनको माफ करने व पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। 1. श्री आकाश आनन्द द्वारा एक्स पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक...