हापुड़, जनवरी 15 -- भतीजी से बात करने से मना करने पर एक युवक ने युवती के चाचा के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सबली निवासी के विपिन गौतम ने बताया कि उसकी भतीजी की गांव के शैंकी जाटव से दोस्ती थी। मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने शैंकी जाटव को कई बार समझाने का प्रयास किया, परन्तु जब भी वह समझाता था वह नही मानता है। उसके साथ साथ गाली गलौच करता है। नौ जनवरी को आरोपी ने पीड़ित के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मामले में शैंकी जाटव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...