गाजियाबाद, नवम्बर 20 -- कनकपुर निवासी 15 वर्षीय किशोर की हत्या कर उसके शव को दतैड़ी के जंगल में फेंक दिया गया। पहचान छिपाने के लिए कपड़े भी जला दिए गए। हत्या किशोर के रिश्ते के चाचा ने की। चाचा का कहना है कि किशोर ने उसकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ की थी, इसका बदला लेने के लिए उसने हत्या की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव कनकपुर निवासी हिमांशु पिलखुवा के दतैड़ी गेट के पास स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में काम करता था। 17 नवंबर को गांव कनकपुर का रहने वाला सचिन उर्फ पस्सू और जिला बुलंदशहर के शिकारपुर के गांव मानपुर और हाल निवासी गांव खेड़ा के माता मोहल्ला निवासी पुष्पेंद्र ऑफिस पर आए। हिमांशु को खल की बोरी उतरवाने के बहाने अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए। काफी देर तक हिमांशु घर नहीं आया तो उसके परिजनों ने...