लखनऊ, जून 23 -- गोल्फ क्लब के पास सोमवार सुबह पीलीभीत से भाई-भतीजी के साथ आई महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। खुदकुशी का प्रयास कर रही महिला को आत्मदाह निरोधी दस्ते ने किसी तरह से रोका। महिला के साथ उसके भाई और भतीजी को गौतमपल्ली थाने लाया गया। पता चला कि महिला ने पीलीभीत के हजारा थाने में पुलिस कर्मी पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच पुलिस की जगह सीबीसीआईडी से कराने की मांग कर रही है। बोतल में पेट्रोल भर कर लाई थी गोल्फ क्लब चौराहे से लामार्ट कॉलेज की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक महिला और पुरुष संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। संदेह होने पर आत्मदाह निरोधी दस्ते ने महिला और उसके भाई को पूछताछ के लिए रोका। उनके पास से काले रंग का बैकपैक मिला। जिसमें पेट्रोल भरा था। तत्काल महिला सिपाहियों की मदद से पीलीभीत हजारा निवासी महिला को पकड़ा गया। उसके...