कटिहार, मार्च 18 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र बलरामपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविवार की शाम पति का दूसरे के साथ चल रहे अवैध संबंध को लेकर हुए विवाद में भतीजी को बचाने गयी पचपन वर्षीय चाची मरोनी देवी का पीटकर हत्या किये जाने की बात प्रकाश में आया है। घटना को लेकर मृतिका के पति कार्तिक यादव द्वारा थाना में कुछ लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। आवेदन के अनुसार मृतिका की भतीजी लक्ष्मी देवी की शादी कुछ वर्ष पहले दतोल गांव के गोविन्द यादव के साथ हुई थी। पति का दूसरे के साथ चल रहे अवैध संबंध को लेकर मृतिका की भतीजी ससुराल वालों से झगड़ा कर अपना मायके शाहपुर आ गयी। तभी उसके पीछे-पीछे लक्ष्मी का पति एवं अन्य परिजन वहां पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। भतीजी को पीटता देखकर उसकी चाची उसे बचाने गयी तो वे लोग उसे भी ब...