संवाददाता, सितम्बर 20 -- यूपी के कानपुर में मैक्सी पहनकर भतीजी को परेशान करने वाले शोहदे का पीछा करना चाचा को भारी पड़ गया। भीड़ ने चोर समझकर उसे खंभे से बांधकर पीट दिया। पुलिस के सामने ही हाथ बांधकर पूरे मोहल्ले में घुमाया। बीच-बचाव करने पहुंची भतीजी और भाभी के साथ भी मारपीट कर अभद्रता की गई। इस दौरान पुलिस भीड़ से उन्हें बचाती रही। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को भीड़ से छुड़ाया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चार नामजद समेत 29 पर रिपोर्ट दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को शनिवार जेल भेजा जाएगा। नौबस्ता निवासी एक युवक के भाई का परिवार मसवानपुर में रहता है। परिवार में मां, भाभी और भतीजी हैं। युवक की भतीजी को मोहल्ले का एक लड़का पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। इसके चलते युवक ने गुपचुप तरीके से शोहदे को पकड़ने की यो...