बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- नगर क्षेत्र के एक होटल में पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने मासूम भतीजी को अगवा कर ले जाने का प्रयास किया। मासूम के रोने पर उसकी मां मौके पर पहुंच गई, जिसके विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ की और हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में बीसा कालोनी निवासी पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसने अपने पति, जो गुलावठी के गांव हुसैनपुर मिट्ठेपुर का रहने वाला है, एवं अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ महिला सैल दिल्ली में प्रार्थना पत्र दिया था। इस मामले में जांच चल रही है। 23 नवंबर की रात को अपनी तहेरी बहन की बेटी की शादी में अपने चार वर्षीय पुत्री के साथ शामिल होने के लिए आई थी। इस कार्यक्रम में उसका देवर भी आया हुआ था। आरोप ...