लखीमपुरखीरी, मई 10 -- कस्ता। बेटी के तिलक का सामान लेकर घर लौट रहे बाइक सवार दो भाई हादसे का शिकार हो गए। हादसे में ताऊ की मौत हो गई, जबकि पिता गम्भीर घायल हुआ है। मितौली थाना क्षेत्र के रन्नूपुर निवासी दिनेश गिरि उर्फ कल्लू अपने बड़े भाई अशोक के साथ बाइक से कस्ता बेटी के तिलक में चढ़ावे के लिए फल लेने आएं थे। वापस जाते समय उनकी बाइक नीमगांव थाना क्षेत्र में लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर सरायन नदी पुल के पास एक ईको वैन से टकरा गई। जोरदार टक्कर में बाइक सवार रन्नूपुर निवासी 50 वर्षीय अशोक गिरि की मौके पर मौत हो गई। जबकि अशोक के छोटे भाई दिनेश गिरि उर्फ कल्लू गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसा देखकर मौके पर काफी राहगीर जमा हो गए। लोगों ने डायल 112 व नीमगांव पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से बेहजम सीएचसी व शव को पोस्टमार्टम ...