पटना, दिसम्बर 30 -- पटना में महिला आयोग में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। लड़की का नकली हस्ताक्षर कर डाक से महिला आयोग को शिकायत की गई। यह शिकायत महिला के फूफा ने ही की। आवेदन में महिला के अभिभावक पर सात लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया गया था। ऐसे में डाक से मिले आवेदन के बाद महिला आयोग हरकत में आ गया। 17 अक्तूबर को आए आवेदन पर कोई कार्रवाई होती, इससे पहले ही सूचना पर 25 अक्तूबर को महिला कार्यालय पहुंची, तो हकीकत जान सभी चौंक गए। महिला ने कोई शिकायत नहीं की थी। उसका नकली हस्ताक्षर कर फूफा ने आयोग को आवेदन भेज दिया था। इस सच्चाई के सामने आने के बाद 27 नवंबर को महिला आयोग ने फूफा मुकेश कुमार बुलाया और लड़की की जिंदगी में हस्तक्षेप नहीं करने का सख्त फरमान सुनाया। लेकिन फूफा ने इसके बाद फिर गड़बड़ी कर दी। फूफा ने लड़की के पति को 27 दिसंब...