कानपुर, नवम्बर 22 -- कानपुर। नर्वल में भतीजी की शादी समारोह की तैयारियों के दौरान सामान लेने गए किसान मरणासन्न हालत में खेत किनारे मिले। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने नील गाय के हमले या किसी वाहन की टक्कर लगने की आशंका जताई। शिशुपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सुचेंद्र सिंह किसान थे। परिवार में पत्नी रेनू, बेटा आदित्य और बेटी वर्षा हैं। बड़े भाई दलजीत सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को भतीजी कामाख्या की शादी है। 20 नवंबर को भतीजी का तिलक की तैयारियों में परिवार के सभी सदस्य लगे हुए थे। 19 नवंबर को सुचेंद्र कार्यक्रम के लिए सामान खरीदने गए थे। इस दौरान नर्वल रोड से घर लौटते वक्त रास्ते में किसी वाहन या नील गाय के हमले से वह गंभीर रूप से घ...