बहराइच, मई 29 -- मिहींपुरवा, संवाददाता । बिचपरी गांव के बाहर सरयू नहर किनारे गुरूवार को दोपहर में धोबीघाट किनारे अधेड़ का चोटहिल शव पीठ के बल पड़ा मिला है। अधेड़ की इसी गांव में ससुराल है। वह 22 मई को छोटे भाई की बेटी की शादी के कार्ड बांटने निकला था। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मोतीपुर थाने के बिचपरी गांव के बाहर सरयू नहर धोबीघाट है। गुरूवार दोपहर में लगभग 11 बजे मवेशियों को चराने निकले चरवाहों ने नहर किनारे एक अधेड़ की पीठ के बल पड़ी चोटहिल लाश देखी। तो उनके होश उड़ गए। चरवाहों के शोर पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हुई। मृतक की पहचान इसी थाने के गायघाट के मक्कापुरवा निवासी राम सहारे वाल्मीकि(60) पुत्र शम्भू कुमार के रूप हुई । अधेड़ की इसी गांव में ससुराल है। उसके ...