महाराजगंज, जुलाई 12 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा थरुआ में एक युवक को अपनी नवजात भतीजी का मौत सहन नही हो पाया। परिजनों की गैरमौजूदगी में अपने कमरे में फंदा लगा जान दे दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। लखिमा निवासी सोनू मोनू दो भाई है। मोनू छोटा था। गुरूवार को मोनू की भाभी ने एक बिटिया को जन्म दिया। कुछ समय बाद नवजात बच्ची की मौत हो गयी। जब भतीजी की मौत की जानकारी मोनू को हुई तो वह परेशान हो गया। परिजनों को बोला कि उसे यह जानकारी हुई रहती तो भाभी का ऑपरेशन करा बिटिया को बचा लेता। जब परिजन नवजात को दफन करने चले गए तो मोनू को नवजात बिटिया का गम बर्दाश्त नही हो पाया। अपने कमरे में जा पंखे से लटक अपनी जान दे दिया। जब परिजन कुछ समय बाद लौटे तो मोनू को नही...