रामपुर, नवम्बर 28 -- दो बाइकों की हुई भिड़ंत में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की भतीजी की गुरुवार को बारात आनी थी। हादसे में हुई मौत के बाद घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया। हादसा बुधवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला उदई के पास संपर्क मार्ग पर हुआ। गांव निवासी 30 वर्षीय हरपाल अपनी भतीजी छाया की लगन ग्राम करीम गंज में चढ़ा कर वापस घर लौट रहा था।उसके साथ उसकी सात वर्षीय निधि भी बाइक पर बैठी।इसी दौरान गांव के समीप संपर्क मार्ग पर दूसरी बाइक से उनकी भिंडत हो गई।हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उपचार क...