संभल, मार्च 2 -- गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर में रविवार को खुशियों से भरा माहौल अचानक मातम में बदल गया। जब शादी की रस्मों के बीच दूल्हे की विदाई के तुरंत बाद दुल्हनों के चाचा का शव घर पहुंचा। जहां एक ओर घर में शहनाइयां गूंज रही थीं, तो दूसरी ओर चीखपुकार से माहौल गमगीन हो गया। गुन्नौर थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव के निवासी मनवीर सिंह (30) पुत्र परमी सिंह शुक्रवार को भाई बहादुर सिंह की बेटियों सुशीला और शकुंतला की शादी के लिए सामान खरीदने गुन्नौर गया था। खरीदारी करने के बाद वह घर लौटने के लिए सेंजना मुस्लिम गांव के पास खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। राहगीरों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उसे जुनावई सीएचसी में भर्ती कराया था। ज...