मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर। बेनीबाद के बदिया गांव की एक महिला ने अपने भतीजा समेत चार लोगों पर धोखा देकर करोड़ों की जमीन रजिस्ट्री करवा लेने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है। बताया है कि उसने एक कट्ठा जमीन बेचने के लिए अपने भाई व बहनों से बातचीत की थी। बीते 12 जुलाई को उसके भतीजा ने बताया कि जमीन का ग्राहक ठीक हो गया है। 20 लाख रुपये देगा। महिला ने बताया है कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है। निबंधन कार्यालय में उससे प्रिंटेड कागज पर निशान लिया गया। प्रोसेस पूरा होने के बाद 15 लाख का चेक देकर जमीन खरीदने वाला बोला गया कि बाकी रुपये तीन-चार दिन में मिल जाएंगे। जब चार दिन बाद रुपये नहीं मिले तो वह पता लगाने निबंधन कार्यालय पहुंच गई। वहां जानकारी हुई कि आरोपितों ने उनसे उनके भाई के बहुमूल्य मार्केट की जमीन का केवाला धोखा देकर करवा लिया ...