बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- भतहर स्कूल को पीएमश्री में शामिल कराने को धरना फोटो : थरथरी 01 : थरथरी प्रखंड कार्यालय के पास सोमवार को धरना देते लोग। थरथरी, निज संवाददाता। भतहर मध्य विद्यालय को पीएमश्री में शामिल कराने की मांग को लेकर भतहर विकास संघर्ष समिति व ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। अमेरा पंचायत के पूर्व उप मुखिया राजकिशोर जमादार, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष मुनिलाल यादव ने बताया कि मध्य विद्यालय के छात्रो को हाईस्कूल में संविलयन किया जाना गलत है। हाईस्कूलों में सुविधाओं की कमी है। जबकि, मध्य विद्यालय में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। मौके पर पूर्व मुखिया बखोरी प्रसाद, माले नेता रामदास अकेला, राजनंदन जमादार, रंजीत पासवान, कोमल देवी, धनवंती देवी, वरफी देवी, सुरेश जमादार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...