बिहारशरीफ, जून 26 -- भतहर के संदीप कुमार बने थरथरी छात्र जदयू अध्यक्ष फोटो: छात्र जदयू: थरथरी के संदीप कुमार को छात्र जदयू जिलाध्यक्ष सन्नी पटेल नियुक्ति पत्र देते हुए। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के भतहर गांव निवासी संदीप कुमार को थरथरी प्रखंड का छात्र जदयू अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस नियुक्ति पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। नव मनोनीत अध्यक्ष संदीप ने छात्र जदयू जिलाध्यक्ष सन्नी पटेल समेत अन्य वरीय नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि संगठन ने जिस विश्वास के साथ उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। राजकुमार प्रसाद, संतोष कुमार, सोनू राव, सुदामा प्रसाद, शैलेंद्र दुबे, रामजी प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, बिरजू प्रसाद, जयराम कुमार आदि ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...