अल्मोड़ा, फरवरी 5 -- अल्मोड़ा। जिले में गांजा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार भतरौंजखान पुलिस ने दो फेरी वालों से 26 किलो गांजा बरामद किया है। दोनों ऊधमसिंह नगर के निवासी हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने जिले की पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी में सख्ती से लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पुलिस ने बीते पांच दिन में गांजा तस्करी को तीसरा मामला पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को टीम घट्टी क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान दो युवक सड़क किनारे खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देख युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। पूछताछ में आरोपियों में अपना नाम हनीफ मलिक निवासी आईटीआई काशीपुर और लईक मलिक निवासी करतारपुर कलौनी गदरपुर ऊधमसिंह नगर बताया। दोनों के बैग क...