अल्मोड़ा, अप्रैल 24 -- रानीखेत। क्षेत्र में भाजपा के संगठन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दो गुटों की आपसी रंजिश अब थाने तक पहुंच गई है। बड़ी बात यह है कि दर्जा राज्य मंत्री सहित अन्य विधायक के भाई और भांजे के खिलाफ खड़े हैं। अब देखना यह है कि संगठन की ओर से आगे क्या कार्रवाई की जाती है।पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा के दोनों गुटों में रार का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अंदरखाने नाराजगी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस बार मामला मारपीट तक पहुंच गया। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल और भांजे संदीप बधानी पर सीम प्रधान संदीप खुल्बे ने मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं, विधायक के भाई ने भी पुलिस को तहरीर सौंपी। कार्रवाई की मांग को लेकर दोनों पक्ष बुधवार को थाने पहुंच गए। प्रधान की ओर से श्रम संविदा बोर्ड अध्यक्ष कैलाश पंत, दीपक ...