अल्मोड़ा, फरवरी 20 -- अल्मोड़ा। भतरौंजखान पुलिस ने बुधवार शाम काशीपुर के युवक से गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। भतरौंजखान एसओ सुशील कुमार की अगुवाई में टीम ने चौड़ी घट्टी के पास तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक युवक सड़क किनारे संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम इबरान निवासी गाजी कुमाऊं कॉलोनी काशीपुर ऊधमसिंह नगर बताया। बताया कि वह रामनगर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है। संदिग्धता मिलने पर पुलिस ने आरोपी के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 13.240 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वह गांजा गांव से खरीदकर तराई ले जाने की फिराक में था। एसओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

हि...