अल्मोड़ा, मार्च 5 -- अल्मोड़ा। भतरौंजखान पुलिस ने नशा तस्करी के आरोपी और पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश को रामनगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक एक फरवरी को भतरौंजखान पुलिस और एसओजी ने चेंकिग अभियान के दौरान एक कार से 42.515 किग्रा गांजा बरामद किया था। पुलिस ने कार सवार जीवन आर्या और रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीसरा आरोपी भूपेश सिंह निवासी लालडांग रामनगर मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गया था। आरोपी को पुलिस ने रामनगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ सल्ट थाने में आबकारी व एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...