अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- पशुपालन और दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का सोमवार को रानीखेत पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने भिकियासैंण स्थित नवनिर्मित गोशाले को पंजीकृत कराने तथा भतरौंजखान के पशु चिकित्सालय का उच्चीकरण करने की बात कही। द्वाराहाट रवाना होने से पहले पशुपालन मंत्री कुछ समय के लिए रानीखेत रुके। यहां मंत्री सौरभ बहुगुणा का विधायक नैनवाल और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने कुछ देर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और प्रदेश सरकार के तमाम विकास कार्य गिनाए। उन्होंने अपने मंत्रालय के कार्यों की भी चर्चा की। विधायक डा. नैनवाल के आग्रह पर उन्होंने भिकियासैंण गोशाले को पंजीकृत करने तथा भतरौंजखान के पशु चिकित्सालय को उच्चीकृत करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, मंडल अध्यक्ष ...