मधेपुरा, दिसम्बर 17 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर सुंदर पंचायत में भतनी बाजार से परसाही जाने वाली करीब चार-पांच किलोमीटर लंबी आरडब्ल्यूडी रोड़ में कई जगह बड़ा बड़ा रेनकट बन जाने से आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस रोड़ में भगवती स्थान के पास पुलिया के समीप और उसके आगे तथा पीछे कई जगहों पर रेनकट बन गये हैं। इस होकर हर दिन सैकड़ों लोगों और छोटे बड़े दर्जनों वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। रोड़ में जानलेवा रेनकट बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है और हादसे की आशंका बनी रहती है। मालूम हो कि इस रोड़ होकर परसाही होकर आगे शंकरपुर, त्रिवेणीगंज आने जाने में लोगों को सहुलियत होती है। स्थानीय बद्री दास, श्याम सुंदर मुखिया, उमेश साह, राजपाल मुखिया, कुलदेव साह, मोजिम खान, मो अमेरुल, वीरेंद्र कुमार सह...