सुल्तानपुर, अक्टूबर 8 -- बल्दीराय, संवाददाता। थाना बल्दीराय क्षेत्र की ग्राम सभा दक्खिनगांव में मंगलवार रात दुर्गा पूजा के भंडारे में शामिल होने आए चार लोगों की कार शारदा सहायक नहर में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए। जबकि एक युवक लापता है। मंगलवार की रात 9:40 बजे चार लोग दक्खिन गांव में भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के बाद कार से लौट रहे थे। जब वाहन दक्खिनगांव नहर पुल के पास पहुंचा, तो कार सड़क पर चढ़ाने का प्रयास किया, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर शारदा सहायक खंड 16 बड़ी नहर में जा गिरी। घटना के बाद आसपास मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों ने शोर मचाया और तत्काल बचाव कार्य शुरू की। ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया, जबकि एक व्यक्ति अभी तक लापता है। निकाले गए लोगों में से एक की पहचान मित्रसेन याद...