साहिबगंज, जुलाई 11 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल के भण्डारपाल प्रवीण सक्सेना के खिलाफ मिली शिकायत की जांच तीन सदस्यीय डॉक्टर की जांच टीम ने की। टीम में डीएस डॉ. सलखुचंद्र हासदा, डॉ. मुकेश कुमार व डॉ. हेमंत मुर्मू है। फार्मासिस्ट दिनेश मुर्मू ने भण्डारपाल के खिलाफ जाति सूचक शब्द बोलने समेत गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। बुधवार को डीएस कार्यालय में तीन सदस्यीय टीम ने इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की। भण्डारपाल से आरोपों के बारे में बारी-बारी से पूछताछ की गई। डेंटल विभाग की महिला चिकित्सक डॉ. भारती कुमारी ने भी भण्डारपाल के खिलाफ आवेदन दिया है। डीएस ने दोनों मामले को लेकर संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित किया है। बताया जाता है कि जांच टीम अगले एक से दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए सीएस को सौप सकती है।

हिंदी...