लोहरदगा, मई 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा भण्डरा प्रखण्ड के गडरपो पंचायत अंतर्गत ग्राम आमदरी मे रविवार -सोमवार की रात्रि 12 बजे 13 हाथियों के झुंड ने आसीर केरकेट्टा के घर को पूरी तरह धवस्त कर दिया। केरकेट्टा परिजन के सदस्यों और ग्रामीणों ने बतलाया की बीती रात 12 बजे 13 हाथियों का झुंड मिट्टी के घर को चारों तरफ से घेर लिया और घर को ढहाना शुरू कर दिया। रात में घर पर आठ लोग मौजूद थे। छह सदस्य किसी तरह जान बचाकर पहाड़ी की ओर भाग गए । दो लोग घर पर ही दूबके रहे। हाथियों ने पहले घर के चौकी, पलंग, बक्सा, अलमारी को नष्ट किया, फिर घर में रखे राशन को चट कर दिया। हाथियों के कहर से परिवार घर से बेघर हो गए हैं । श्री केरकेट्टा के घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर हाथियों का झुंड उस समय भी नजर आ रहा था ।ग्रामीणों को डर है कि सोमवार की रात में फिर दोबार...