शामली, अप्रैल 29 -- भडी कोरियान में एक महिला से गांव के एक दर्जन लोगो पर मिलकर भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विरोध पर मारपीट की गई और मौके पर विरोध कर रही महिलाओं से अभद्रता की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शान्ति व्यवस्था बनाई। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव भडी कोरियान में भूमि खसरा नम्बर 583/01/02 को सरला नाम की एक महिला ने खरीदा था और फसल बोती आ रही है। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग सरला देवी की भूमि पर कब्जा करना चाहते है। रात्रि के समय दूसरे पक्ष के एक दर्जन लोग लाठीडंडो के संग खेत में पहुंचे और महिलाओं को खदेडकर भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। महिलाओं ने विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर शान्ति बनाई। पीडित महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। वही थ...