शामली, अप्रैल 21 -- भडी कोरियान में 17-18 बीघा उड़द व गन्ने की फसल को ट्रैक्टर-हैरो से नष्ट कर दिया। पीड़ितों का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने मौके पर खड़े होकर फसल को नष्ट कराया। जिस पर पीड़ितों ने सीएम हेल्पलाइन को सूचना दी। जिस पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरेापियों पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-हैरों व तीन चालकों को हिरासत मे लिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव भडी कोरियान में खसरा नंबर 572, 573 व 603, 587 के रकबा 18 बीघा भूमि पर खड़ी उड़द व गन्ने की फसल को गांव के एक दर्जन लोगों ने पुलिस से मिलकर नष्ट करा दिया। आरोप है कि जिस भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट किया गया। वह लोग असहाय होकर खड़े रहे। इस दौरान सीएम हेल्पलाईन को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन व चालकों को हिरासत में ...