गंगापार, जुलाई 21 -- क्षेत्र के भड़ेवरा गांव से शिव भक्तों का एक दल भोले शंकर को जलाभिषेक करने के लिए सावन मास के दूसरे सोमवार को बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुआ। लोगों की ओर से कांवरियों को गाजे -बाजे के साथ विदा किया गया। प्रयागराज के दशाश्वमेध गंगा घाट पर गंगा जल भरने के लिए निकले और पैदल गंगाजल लेकर क्षेत्र के करछना-कोहडा़र घाट राजमार्ग पर कुशगढ़ धाम स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर और टोंस नदी के किनारे अरई गांव स्थित प्राचीन जरकुटी महादेव मंदिर पर मंगलवार को सुबह जलाभिषेक करेंगे। दल में साकेत शुक्ल, अतुल पांडेय, शिव मिश्र, अनुभव शुक्ल, उमेश सोनकर, संजय गौड़, बडेलाल सोनकर, अरविंद कुमार गौड़ आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...