गंगापार, सितम्बर 28 -- नवरात्रि महापर्व के अवसर पर भडे़वरा गांव सभा में स्थापित नवदुर्गा मां की प्रतिमा का विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजमणि विश्वकर्मा के साथ क्षेत्र के अनेक युवा शामिल हुए। उपस्थित लोगों में शुभम तिवारी, ओम प्रकाश मिश्रा, धीरज यादव, सुशील यादव, शिवम यादव, विपिन यादव, सोनू मिश्रा, शांतनु मिश्रा, शिवांश मिश्रा, संदीप यादव, शुभ मिश्रा, शिवम मिश्रा, सिद्धार्थ यादव, सत्यम यादव, सचिन यादव, बुद्ध विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। भक्तों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की आराधना की। गांव और आसपास के क्षेत्रों में पंडालों का आकर्षक रूप से सजावट की गई है। भडे़वरा के साथ करछना, बरदहा, कौवा, मुंगारी, घटवा, कचरी, धरवारा, रोकड़ी, डाभी, भीरपुर, हिंदूपुर, अकोढ़ा, गौरा और रा...